Chhaava: फिल्म 'छावा' को राजस्थान में टैक्स फ्री करने की मांग, शिवसेना शिंदे गुट ने भजनलाल सरकार से की अपील
विक्की कौशल अभिनीत ऐतिहासिक फिल्म छावा को दर्शकों का शानदार समर्थन मिल रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को पहले ही मध्यप्रदेश और हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। अब राजस्थान में भी इसे टैक्स फ्री करने की मांग तेज हो गई है। शिवसेना शिंदे गुट के युवा सेना अध्यक्ष सचिन सिंह ने प्रेस वार्ता कर राजस्थान सरकार से अपील की है कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए। ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें। उनका कहना है कि छावा देश के गौरवशाली इतिहास को दर्शाती है और यह प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणादायक है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि राजस्थान सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है। इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म संभाजी महाराज की वीरता को पर्दे पर उतारती फिल्म छावा मध्यप्रदेश के बाद अब गोवा में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी थी। टैक्स फ्री करने की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा, छत्रपति संभाजी महाराज की जय! मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म छावा गोवा में टैक्स फ्री कर दी गई है। गोवा से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छत्रपति शिवाजी की जयंती पर मराठा शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा को प्रदेश भर में टैक्स फ्री करने का एलान किया। सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म छावा की तारीफ करते हुए सीएम ने एक्स पर लिखा, छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म छावा को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं। इससे पहले मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करके जयंती के अवसर पर शिवाजी को नमन किया था। उन्होंने लिखा, हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक, वीर शिरोमणि एवं राष्ट्रनायक छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। मातृभूमि के सम्मान एवं स्वतंत्रता के लिए शिवाजी महाराज जी की निष्ठा, समर्पण और बलिदान हमें अनंत काल तक प्रेरित करती रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 18:00 IST
Chhaava: फिल्म 'छावा' को राजस्थान में टैक्स फ्री करने की मांग, शिवसेना शिंदे गुट ने भजनलाल सरकार से की अपील #CityStates #Jaipur #Rajasthan #ChhaavaMovieLatestUpdate #VickyKaushalChhaavaMovie #ChhaavaFilmInRajasthan #ChhaavaTaxFreeNews #SubahSamachar