Hamirpur News: छानी ने जखेला टीम को दस विकेट से हराकर फाइनल मैच जीता

कुरारा। क्षेत्र के जखेला गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मैच गौहना व जखेला टीमों के बीच खेला गया। जिसमें 44 रनों से जखेला ने गौहना टीम को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। वहीं फाइनल मैच में छानी ने जखेला टीम को हराकर जीत हासिल की है।गांव में चल रहे जय मारकंडे ऋषि क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को सेमीफाइनल मैच गौहना व जखेला टीमों के बीच खेला गया। जखेला टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 114 रन बनाए। जवाब में उतरी गौहना टीम ने निर्धारित ओवर में 70 रन बनाकर सिमट गई। वहीं फाइनल मुकाबला छानी व मेजबान जखेला टीम के बीच खेला गया। वहीं जखेला टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए। वहीं जवाब में उतरी छानी टीम ने दस विकेट से मैच जीत लिया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख आशीष पालीवाल, शिवा इंटर प्राइजेज, फायर सर्विस जितेंद्र नामदेव, संजय यादव, प्रधान अचल यादव, गंगा प्रसाद वर्मा, राजू यादव, घनश्याम यादव, सत्यनारायण, अंकित सिंह, अवधेश सिंह, गिरीश पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: छानी ने जखेला टीम को दस विकेट से हराकर फाइनल मैच जीता #Cricket #Match #HamirpurNews #Hamirpur #Final #SubahSamachar