Bihar News: बेकाबू कार की टक्कर से सड़क पर टहल रहे व्यक्ति की मौत, गांव में मातम

छपरा के सूलपुर थाना क्षेत्र के लाकठ छपरा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय अरविंद कुमार सिंह उर्फ भुवर सिंह की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह रात के समय खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर सड़क पर टहल रहे थे। तभी शराब के नशे में धुत एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पंचायत समिति सदस्य के थे प्रतिनिधि भुवर सिंह की पहचान गांव में पंचायत समिति सदस्य कामिनी देवी के प्रतिनिधि के रूप में थी। उनकी सामाजिक सक्रियता के कारण गांव में उन्हें काफी सम्मान प्राप्त था। उनकी असामयिक मौत से गांव सहित पूरे पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए एकमा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिर और कमर पर आई गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। कार जब्त और चालक फरार घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बेकाबू स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के बयान और लिखित आवेदन के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। बेटा विदेश में करता है नौकरी इस दुर्घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि भुवर सिंह की तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि उनका इकलौता बेटा अमन कुमार सिंह दुबई में कार्यरत है। पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो चालक को जल्द गिरफ्तार करने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पूरे गांव में इस हादसे से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 18:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: बेकाबू कार की टक्कर से सड़क पर टहल रहे व्यक्ति की मौत, गांव में मातम #CityStates #Saran #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #ChapraHindiNews #UncontrolledCarCrushesElderlyMan #BiharRoadAccident #SulpurPoliceStation #LakathChapraVillage #EkmaHospital #SubahSamachar