Mahoba News: खेलते समय छत से गिरकर छात्रा की मौत
श्रीनगर (महोबा)। खेलते समय छत से गिरकर छात्रा की मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए अंतिम संस्कार कर दिया। थाना श्रीनगर के बसोरा गांव निवासी मनोज कुमार अहिरवार की पुत्री मोहिनी (06) प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी। शनिवार को विद्यालय से घर लौटने के बाद मोहिनी अपनी बुआ संगीता के साथ छत पर खेलने चली गई। खेलते-खेलते वह छत से नीचे जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लाए। जहां हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया रास्ते में उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा का कहना है कि परिजनों ने थाने में किसी प्रकार की सूचना नहीं दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:42 IST
Mahoba News: खेलते समय छत से गिरकर छात्रा की मौत #Maut #Student #Mahoba #MahobaNews #SubahSamachar