Chhatarpur Accident: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंदा, मौके पर ही मौत
छतरपुर में तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार वृद्ध को रौंद दिया। घटना देर शाम तकरीबन 7-8 बजे की है। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के निवारी गांव के पास बुजुर्ग को घायल पड़ा देखा गया। राहगीरों ने 100 डायल एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी। उसके बाद वृद्ध को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कालानी गांव में रहने वाले हरिश्चन्द्र कुशवाहा ने बताया कि वह मृतक उसका फूफा लगता है। 60 वर्षीय फूफा मोहनलाल कुशवाहा हमा गांव में रहते थे। वे सब्जी बेचकर साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। तभी निवारी गांव से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर स्कूल के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस हादसे में कार साइकिल को रौंदते हुए निकल गई, वृद्ध मोहनलाल के सिर फटने और ज्यादा खून बहने से मौत हो गई। मोहनलाल पास ही उसकी साइकिल और उनका सामान थैले और तराजू पड़ी हुई थी तो वहीं उनके मृत शरीर के नीचे जलती हुई टार्च बता रही थी कि अंधेरे में वह टार्च की रोशनी लेकर अपनी साइड से चल रहे थे। बावजूद इसके तेज रफ्तार कार ने गलत साइड आकर उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 22:57 IST
Chhatarpur Accident: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंदा, मौके पर ही मौत #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar