MP News: कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास का परिणाम, देशना जैन ने रचा इतिहास, CS में पाया तीसरा स्थान
छतरपुर की मेधावी बेटी देशना जैन ने इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा आयोजित कंपनी सेक्रेटरी (CS) परीक्षा में पूरे देश में शानदार तीसरी रैंक हासिल कर छतरपुर, जैन समाज और परिवार का नाम रोशन किया है। देशना जैन नगर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी सुधीर जैन (हिम्मू) की पुत्री और रतन चंद ज्ञान चंद जी चौधरी की नातिन हैं। खुशी की लहर दौड़ी नगर में ICSI की ओर से CS परीक्षा (ओल्ड सिलेबस 2017) की मेरिट लिस्ट सोमवार, 25 अगस्त को जारी की गई। जैसे ही मेरिट लिस्ट आई, नगर और समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। जैन समाज के डॉ. सुमति प्रकाश जैन ने बताया कि यह छतरपुर जिले में पहली बार है जब किसी प्रतिभागी ने CS परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है। सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को देशना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों और मार्गदर्शन देने वाले सभी लोगों को दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने पूरी मेहनत केवल CS की तैयारी में लगाई और कोई कसर नहीं छोड़ी। देशना ने कहा, “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। लक्ष्य साधो, कड़ी मेहनत करो और आत्मविश्वास के साथ एग्जाम दो, सफलता निश्चित है।” ये भी पढ़ें:BJP अध्यक्ष नड्डा के साथ जबलपुर से दिल्ली पहुंचे CM यादव, क्या मुख्य सचिव को मिलने वाला है एक्सटेंशन शिक्षा और मेहनत का संगम 24 वर्षीय देशना ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय, छतरपुर से प्राप्त की। इसके बाद इंदौर में रहकर CS परीक्षा की तैयारी की और अथक प्रयास के दम पर यह गौरवशाली सफलता हासिल की। बधाईयों का तांता और आशीर्वाद नगर में देशना की सफलता का समाचार फैलते ही परिवार और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी और मिठाई बांटी। उस समय देशना अपने परिवार के साथ आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के दर्शन करने पथरिया, दमोह गई थीं, जहां उन्हें आशीर्वाद मिला। जैन समाज ने जताया गौरव जैन समाज छतरपुर के अध्यक्ष अरुण जैन अन्नू और कार्यकारिणी, महिला मंडल, युवा मंडल सहित तमाम शुभचिंतकों ने देशना जैन को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 07:55 IST
MP News: कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास का परिणाम, देशना जैन ने रचा इतिहास, CS में पाया तीसरा स्थान #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #MpNews #SubahSamachar