Chhatarpur News: छतरपुर के गांव से आंबेडकर की मूर्ति चोरी. दो दिन पहले ही लगाई थी, पुलिस तलाश करने में जुटी

मध्यप्रदेश के छतरपुर से अलग तरह का मामला सामने आया है। दो दिन पहले गांव में बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति लगाई गई थी। पर बुधवार रात मूर्ति चोरी हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मूर्ति की तलाश शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें-बागेश्वर धाम में फूलों की होली के साथ तीन दिनी महोत्सव का आगाज, धीरेंद्र शास्त्री ने ये कहा जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के बारी गांव का है। वारदात बुधवार-गुरुवार की रात की है। गुरुवार सुबह ग्रामीणों को मूर्ति नहीं दिखने पर थाना पुलिस को सूचना दी। एडिशनल एसपी विदिता डांगर के अनुसार, ग्रामीणों ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के नाम बताए हैं। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। स्थानीय निवासी जयप्रकाश ने बताया कि कुछ लोग पहले से ही मूर्ति स्थापना का विरोध कर रहे थे। ओमप्रकाश अहिरवार ने खुलासा किया कि कुछ लोग जमीन पर अतिक्रमण करना चाहते थे। इस मामले में पहले कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत भी की गई थी। मूर्ति चोरी होने पर अहिरवार समाज के लोग आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने उनकी आस्था को ठेस पहुंचने की बात कही है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। ये भी पढ़ें-कुएं में गिरने से 30 वर्षीय महिला की मौत, नपा पर लापरवाही का आरोप पुराना विवाद हो सकता है घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है। इधर 10 मार्च को अहिरवार समाज ने गांव के स्कूल के पास हर्रई रोड पर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित की थी। स्थापना के दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में आसपास और जिले के लोग मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 18:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhatarpur News: छतरपुर के गांव से आंबेडकर की मूर्ति चोरी. दो दिन पहले ही लगाई थी, पुलिस तलाश करने में जुटी #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #SubahSamachar