Chhatarpur News: जर्जर सड़क पर ग्रामीणों का अनोखा विरोध, पानी भरे गड्ढों में बैठकर किया कीर्तन, मरम्मत की मांग
खजुराहो से सटे ग्राम खर्रोही, उदयपुरा और धनुपुरा को जोड़ने वाली सड़क की जर्जर स्थिति ने ग्रामीणों के लिए आवागमन को दुष्कर बना दिया है। बारिश के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है और बारिश में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या को उजागर करने के लिए शनिवार को ग्रामीणों ने पानी भरे गड्ढों में बैठकर कीर्तन किया और इस अनोखे प्रदर्शन के माध्यम से मरम्मत की मांग की गई। स्थानीय निवासी प्रवीण जैन ने बताया कि सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि आवागमन लगभग असंभव हो गया है, खासकर बारिश के मौसम में। ग्रामीणों ने गड्ढों में बैठकर और वीडियो बनाकर स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। ये भी पढ़ें-एमपी के कई जिलों में आज भारी बारिश का येलो-ऑरेंज आलर्ट, लगातार बारिश से नदियां उफान पर,रास्ते बंद उनका कहना है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण के वादे करते हैं, लेकिन बाद में कोई कार्रवाई नहीं होती। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत शुरू नहीं हुई, तो वे और बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 09:32 IST
Chhatarpur News: जर्जर सड़क पर ग्रामीणों का अनोखा विरोध, पानी भरे गड्ढों में बैठकर किया कीर्तन, मरम्मत की मांग #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #KhajurahoNews #KharrohiVillage #DilapidatedRoad #VillagerProtest #SubahSamachar