Chhatarpur: महाबली छत्रसाल के मंचन के साथ शुरू हुआ छतरपुर थिएटर फेस्टिवल, तीन दिनों तक रहेगी धूम
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध छतरपुर थिएटर फेस्टिवल का रंगारंग शुभारंभ छतरपुर शहर के किशोर सागर स्थित ऑडिटोरियम में किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले नाट्य महोत्सव के पहले दिन शंखनाद नाट्य मंच छतरपुर के कलाकारों ने महाराजा छत्रसाल के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति महाबली छत्रसाल का मंचन किया। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद छतरपुर के तत्वावधान में भारत उदय सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान व शंखनाद नाट्य मंच की ओर से यह तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन निर्देशक शिवेन्द्र शुक्ला और नीरज खरे के लिखे गए नाटक महाबली छत्रसाल का मंचन किया गया। इस नाटक का निर्देशन भी शिवेन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया। मुख्य भूमिका में अंकुर यादव ने छत्रसाल के किरदार को जीवंत बना दिया। मुख्य गायक के रूप में मंच के पीछे खनिजदेव चौहान, अश्विनी दुबे ने अपनी छाप छोड़ी। रवि हरिजन ने ढोलक और रोशनी यादव ने कोरस में भूमिका निभाई। इस नाटक को सजाने में महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान, गांधी आश्रम परिवार से दमयंती पाणि और हम फाउण्डेशन का योगदान रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 22:38 IST
Chhatarpur: महाबली छत्रसाल के मंचन के साथ शुरू हुआ छतरपुर थिएटर फेस्टिवल, तीन दिनों तक रहेगी धूम #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar