Chhatarpur: बाप रे बाप! 'धरतीपुत्र' के घर से ट्रैक्टर-ट्रॉली ही चुरा ले गए चोर, आठ महीने पहले खरीदा था

छतरपुर में रातों-रात ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी होने का मामला सामने आया है, जिसे अज्ञात चोर घर के बाहर से चोरी कर ले गए। मामला छतरपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरकोहा का है। रात में चोरों ने घर के बाहर रखे टैक्टर-ट्रॉली को चोरी कर लिया है, जिसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाना में की गई है। पीड़ित ने बताया, महिंद्रा ट्रैक्टर MP-16 ZA 7612, जिसकी कीमती तकरीबन चार लाख रुपये और ट्राली की कीमत 60 हजार रुपये है। इसे आठ महीने पहले खरीदा था। ट्रैक्टर को आसपास खोजा, कुछ दूर तक तो ट्रैक्टर के पहियों के निशान समझ में आए, लेकिन मिला नहीं। पीड़ित राजेश यादव (32) पिता रतन यादव ने अपने भाई विनोद यादव के साथ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वह गांव में खेती-बाड़ी का काम करते हैं। चोरी हुए ट्रैक्टर का चेचिस चंबर MBNGAACDANRC07526, इंजन RNDIDN लाल रंग की ट्राली, जिसके आगे की पट्टी पर 'सबका मालिक एक' और साइड में 'कृषि कार्य हेतु' लिखा है। बता दें कि ट्रैक्टर को पीड़ित ने अपने भाई के घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह छह बजे जब देखा तो ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां से गायब था। लोगों का आरोप है कि ग्रामीण क्षेत्र में गस्त न होने के कारण चोरों और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जिसके चलते आए दिन ग्रामीण अंचलों में वारदातें हो रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 10:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhatarpur: बाप रे बाप! 'धरतीपुत्र' के घर से ट्रैक्टर-ट्रॉली ही चुरा ले गए चोर, आठ महीने पहले खरीदा था #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेशन्यूज #छतरपुरन्यूज #ट्रैक्टर-ट्रॉलीचोरी #क्राइमन्यूज #छतरपुरक्राइम #चोरी #सिटीकोतवालीछतरपुर #किसान #MadhyaPradeshNews #ChhatarpurNews #Tractor-trolleyTheft #CrimeNews #ChhatarpurCrime #Chori #CityKotwaliChhatarpur #Kisan #SubahSamachar