Chhath 2025: वाराणसी जंक्शन व बनारस स्टेशन पर बने आश्रय स्थल और पैसेंजर होल्डिंग एरिया, जानें खास
Varanasi News: पूर्वोत्तर रेलवे बनारस सहित पूर्वांचल में 10 से ज्यादा छठ स्पेशल ट्रेनों का आज संचालन करेगा। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। वहीं छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बनारस रेलवे स्टेशन और कैंट जंक्शन पर अस्थाई यात्री आश्रय स्थल और पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। कैंट स्टेशन पर छठ पूजा की व्यवस्था पर स्टेशन निदेशक कैंट जंक्शन अर्पित गुप्ता ने बताया कि यात्रियों के लिए बाहर 5000 वर्ग फुट का होल्डिंग एरिया तैयार कराया है। मेडिकल टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। भीड़ पर नियंत्रण के लिए 122 CCTV कैमरे लगे हुए हैं, आरपीएफ सेंट्रल कंट्रोल रूम से 24 घंटे नजर बनाए रखेंगे। वहीं बनारस स्टेशन में यात्रियों की सभी सुविधाएं जैसे कि इलेक्ट्रिसिटी, बल्ब, पंखा, शुद्ध पेय जल, मोबाइल चार्जिंग, मोबाईल यूटीएस टिकटिंग, प्राथमिक चिकित्सा और गाड़ियों और जरूरी सूचनाओं की जानकारी के लिए जन संबोधन स्पीकर्स और वीडियो पैनलों के समुचित प्रबंध किए गए हैं। सर्कुलेटिंग एरिया को वाहन फ्री रखने के लिए भी इंतजाम हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 11:39 IST
Chhath 2025: वाराणसी जंक्शन व बनारस स्टेशन पर बने आश्रय स्थल और पैसेंजर होल्डिंग एरिया, जानें खास #CityStates #Varanasi #ChhathPuja2025 #PassengerHoldingArea #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar