1000 से अधिक स्थानों पर छठ महापर्व का होगा आयोजन : कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार ने छठ पूजा को लेकर शुरू कीं तैयारियांअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने छठ पूजा को भव्य और सुरक्षित मनाने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग के तहत सभी छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को भाजपा के पूर्वांचल प्रकोष्ठ के साथ बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में इस वर्ष लगभग 1000 से अधिक स्थानों पर छठ महापर्व का आयोजन होगा। यमुना घाटों के अलावा द्वारका, हाथी घाट, पीतमपुरा और सोनिया विहार जैसे प्रमुख घाटों पर भव्य सजावट, सूर्य भगवान और छठी मैय्या की प्रतिमाएं, विद्युत सजावट और मॉडल छठ घाट स्थापित किए जाएंगे। सभी घाटों पर पूर्वांचल की लोक संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए कलाकारों द्वारा लोकगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। स्वच्छता के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम लागू किया गया है। एमसीडी और एनडीएमसी के माध्यम से सभी घाटों की नियमित सफाई और धुलाई की जाएगी। इसके अलावा मोबाइल टॉयलेट, एम्बुलेंस, फायर सेफ्टी और बैरिकेडिंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:20 IST
1000 से अधिक स्थानों पर छठ महापर्व का होगा आयोजन : कपिल मिश्रा #ChhathMahaparvaWillBeOrganisedAtMoreThan1000Places:KapilMishra #SubahSamachar