छठ 2025: काशी में बाजार तैयार...एक लाख दउरा-सूप बिकने का अनुमान, महिलाएं रखेंगी व्रत; जानें मुहूर्त

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर मनाए जाने वाले लोक आस्था के पर्व डाला छठ की तैयारियों से बाजार गुलजार है। पहड़िया, लंका, सुंदरपुर, मंडुआडीह समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में सूप, दउरा, फल, पूजन सामग्री आदि की तैयारी तेजी से चल रही है। छठ की पूजा में बांस से बने दउरा और सूप का विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है। पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार सुदामा सोनकर के मुताबिक, छठ के दउरा-सूप की मांग इस बार 30 प्रतिशत बढ़ रही है। इस बार एक लाख सूप और दउरा बिकने का अनुमान है। छठ का पर्व नजदीक आते ही पहड़िया मंडी में फलों की आवक तेजी से बढ़ रही है। पिछले दो दिनों से बाहर के राज्यों से लगातार फलों की खेप पहुंच रही है। व्यापारी संतोष सिंह के मुताबिक, उन्होंने एक माह पहले ही ऑर्डर बुक करा लिए थे। इस वर्ष फलों का दाम तो सामान्य है, लेकिन डिमांड अधिक है। इसलिए आवक भी दोगुनी हो गई है। मंडी में सेब, संतरा, अनार, केला, नारियल, नींबू मंगा लिए गए हैं। कल से दुकानें सजने लगेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 11:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छठ 2025: काशी में बाजार तैयार...एक लाख दउरा-सूप बिकने का अनुमान, महिलाएं रखेंगी व्रत; जानें मुहूर्त #CityStates #Varanasi #ChhathPuja2025 #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar