Bank Holidays: क्या छठ पूजा के दिन खुले रहेंगे बैंक? जानें क्या है अपडेट
Banks Open Or Closed On Chhath Puja 2025:हर साल लोगों के बीच छठ पूजा के दिन बैंक हॉलिडे को लेकर काफी असमंजस रहता है। ऐसे में इस साल भी कई लोग यह सवाल कर रहे हैं कि क्या छठ पूजा के दिन बैंक खुले रहेंगे या बंद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देशभर में बैंकों की छुट्टियों का शिड्यूल स्थानीय त्योहारों के आधार पर तय करता है। ये छुट्टियां राज्यों के मुताबिक अलग अलग होती हैं। इस कारण कई बार कुछ राज्यों में बैंक बंद रहते हैं तो कुछ राज्यों में बैंक का कामकाज सामान्य दिनों की तरह चलता है। बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ पूजा को बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। आइए जानते हैं छठ पूजा के दिन क्या बैंक खुले रहेंगे या बंद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:07 IST
Bank Holidays: क्या छठ पूजा के दिन खुले रहेंगे बैंक? जानें क्या है अपडेट #Utility #National #ChhathPuja2025 #ChhathPuja2025BankHoliday #BanksOpenOrClosedOnChhathPuja #State-wiseBankHolidayChhathPuja #SubahSamachar
