Chhath Puja 2025: छठ पूजा 2025 कब है? जानें नहाय-खाय, खरना और अर्घ्य की सही तिथियां

Chhath Puja Date Time: छठ पूजा हिंदू धर्म का एक अत्यंत पवित्र और लोकप्रिय त्योहार है, जो सूर्य देव और छठी मैया के प्रति कृतज्ञता और आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। यह पर्व चार दिनों तक चलता है और स्वास्थ्य, समृद्धि, सुख-शांति तथा जीवन की सभी आवश्यकताओं के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने का एक खास अवसर होता है।\ Bhai Dooj 2025:भाई दूज आज, जानें तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त, विधि, मंत्र और कथा साल 2025 में छठ पूजा की तिथियां और प्रमुख अनुष्ठान समय के अनुसार तय किए गए हैं, जिनमें व्रत, स्नान, सूर्यदेव की आराधना और प्रसाद वितरण शामिल हैं। इस महापर्व के दौरान लोग साफ-सफाई, संयम और नियमों का विशेष ध्यान रखते हुए, अपने घरों और आस-पास के जलाशयों में जाकर पूजा करते हैं। आइए, विस्तार से जानते हैं 2025 में छठ पूजा कब और कैसे मनाई जाएगी। Bhai Dooj 2025:भाई दूज क्यों मनाते हैं पढ़ें यम और यमुना से जुड़ी पौराणिक कथा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhath Puja 2025: छठ पूजा 2025 कब है? जानें नहाय-खाय, खरना और अर्घ्य की सही तिथियां #Festivals #National #ChhathPuja2025 #ChhathPujaDate2025 #ChhathPujaNahaiKhai #ChhathPujaKharna #ChhathPujaArghya #ChhathPujaSignificance #ChhathPujaPujaVidhi #SubahSamachar