Chhath Puja 2025: ठेकुआ से लेकर रसीया खीर तक.... छठ पूजा पर अवश्य बनते हैं ये 5 पकवान
Chhath Puja Dishes:छठ पूजा भारत का एक पवित्र और पारंपरिक पर्व है, जो सूर्य देव और छठी मईया की आराधना के लिए समर्पित है। ये महापर्व विशेष रूप से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और देशभर में बसे प्रवासी भारतीय समुदायों द्वारा बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य जैसे महत्वपूर्ण अनुष्ठानों से जुड़ा होता है। छठ पूजा का सबसे पवित्र हिस्सा है इसमें बनाए जाने वाले सात्विक और पारंपरिक व्यंजन, जिन्हें छठी मईया को अर्पित किया जाता है। यहं हम आपको कुछ ऐसे ही पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें छठ पूजा पर बनाना अनिवार्य होता है। तो आइए जानते हैं छठ पूजा पर बनाए जाने वाले इन पांच पारंपरिक व्यंजनों का महत्व।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 09:45 IST
Chhath Puja 2025: ठेकुआ से लेकर रसीया खीर तक.... छठ पूजा पर अवश्य बनते हैं ये 5 पकवान #Food #National #ChhathPuja2025 #SubahSamachar
