Chhath Puja : पटना जंक्शन की मुख्य पार्किंग को बंद करने का आया आदेश, 2 नवंबर तक नहीं पार्क होंगे वाहन

आस्था का महापर्व छठ को लेकर राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में तैयारियां जोरों पर हैं। बड़ी संख्या में प्रवासियों के लौटने के कारण पटना जंक्शन सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। आज 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पटना जंक्शन की मुख्य पार्किंग को बंद कर दिया गया है। यह कदम भीड़-भाड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए उठाया गया है। इस दौरान मुख्य पार्किंग में किसी भी तरह के वाहनों की पार्किंग पर रोक रहेगी। यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election: पटना में सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा, लोगों को लालू-राबड़ी राज की दिलाई याद यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था जंक्शन के पास पार्किंग नहीं होने से होने वाली यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए इसकी वैकल्पिक व्यवस्थाजीपीओ के पास स्थित न्यू पार्किंग स्टैंड में की गई है, जहां वाहन पार्क किया जा सकता है। इस स्टैंड में करीब 500 चारपहिया और दोपहिया वाहनों को पार्क करने की क्षमता है। वहीं दूसरी तरफ करबिगहिया साइड की पार्किंग सुविधाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी। यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election: 'मेरी उम्र भले ही कम, लेकिन जुबान पक्की है', पारू में मंच से तेजस्वी बोले; जानें और क्या कहा रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से की अपील रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वे वैकल्पिक पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और स्टेशन परिसर में अनावश्यक रूप से वाहन खड़ा न करें। छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए स्टेशन परिसर में पर्याप्त जगह बनाए रखने के लिए यह अस्थायी बंदिश लगाई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhath Puja : पटना जंक्शन की मुख्य पार्किंग को बंद करने का आया आदेश, 2 नवंबर तक नहीं पार्क होंगे वाहन #CityStates #Festivals #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar