Meerut News: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया छठ पूजा का समापन

गगोल तीर्थ सरोवर पर उमड़े श्रद्धालु, गूंजे छठ मैया के गीत, बच्चों ने की आतिशबाजीमाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। छठ पूजा के चौथे दिन सुबह पसर में चार बजे गगोल तीर्थ के सरोवर पर श्रद्धालुओं की भीड़ थी। घर का मुखिया डाला में मौसमी फल, ठकेआ, लडुआ आदि पूजा सामग्री लेकर सरोवर पर पहुंच रहे थे। छठ मैया के गीतों से माहौल भक्तिमय बना था। जलाशयों पर पहुंचकर अपने निश्चित स्थान पर विधि विधान से पूजन आरंभ किया गया। सबको सूर्य देव के आगमन का इंतजार था। जैसे ही सूर्य की पहली किरण नजर आई पूरा माहौल उत्साह और उमंग से भर गया। महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन किया और परिवार की खुशहाली के लिए मांग कामना की। बच्चों ने आतिशबाजी भी की। इसी के साथ छठ पूजा का समापन हो गया।गगोल तीर्थ में शहर का सबसे बड़ा आयोजन हुआ। हजारों की संख्या में व्रती महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। दूर दराज से आए परिवार रात भर गगोल तीर्थ पर रुके और भजन कीर्तन किया। माधवपुरम निवासी रिंकु देवी, निर्मला सिंह, एयरपोर्ट एंक्लेव निवासी ज्योति झा, आभा झा, ब्रज विहार कॉलोनी रेखा पाठक, प्रियंका झा, मंजू देवी, रजनी, नई बस्ती निवासी विनीता, पूनम, मालती, बनवारी वाटिका निवासी विभा साहू, माधवपुरम निवासी प्रमिला ने गगोल तीर्थ पर परिवार के साथ पूजन किया। दिल्ली रोड रामलीला ग्राउंड में व्रती शोभा, निधि, आकांक्षा, सोनिया, पिंकी आदि ने सामूहिक पूजन किया। सुहाग की रक्षा के लिए की प्रार्थनाजेलचुंगी रामलीला ग्राउंड में विधि विधान से छठ पर्व का समापन हुआ। क्षेत्र के लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए। पंडित अनिल शास्त्री ने विधि विधान पूजन कराया। व्रती महिलाओं ने अपने सुहाग की रक्षा और लंबी उम्र की छठ मैया से प्रार्थना की। बच्चे ग्राउंड में आतिशबाजी कर रहे थे। इस अवसर पर घनश्याम, श्रवण, दिनेश, जीवन, लक्ष्मण, राजू गोस्वामी आदि रहे। तक्षशिला कॉलोनी में सामूहिक पूजनतक्षशिला कॉलोनी निवासी पुष्पा ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण किया। पति बलराम कुमार, बेटा निशित और बेटी श्रेया ने पूजन में सहयोग किया। पुष्पा ने बताया कि छठ पर किसी विवाह आयोजन की तरह मनाया जाता है। मोहल्ले के 40 से 50 परिवारों को घर आमंत्रित कर प्रसाद वितरण होता है। गंगानगर में व्रती रिंकी, आरकेपुरम में ममता, गुप्ता कॉलोनी में अंजू के यहां भी सामूहिक आयोजन हुआ।- पूर्वांचल समिति ने किया व्रत पारणकासमपुर में पूर्वांचल समिति द्वारा चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हुआ। सूर्योदय पूर्व सैकड़ों महिलाएं कृत्रिम जलाशय में खड़ी हो गई। महिलाओं ने छठी मैया के गीत गाए। सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान डीके सिंह, मुन्ना लाल पांडेय, डीके सिंह, विपिन कुमार, ओमप्रकाश, राजू, रंजन आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया छठ पूजा का समापन #ChhathPujaConcludesWithOfferingsToTheRisingSun. #SubahSamachar