Delhi News: यमुना के विभिन्न घाटों पर दोनों ओर होगी छठ पूजा

घाटों की मिट्टी समतल करने, पानी भरने और साफ-सफाई के काम में तेजी अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने यमुना नदी के विभिन्न घाटों पर दोनों ओर छठ महापर्व की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन ने घाटों की मिट्टी समतल करने, पानी भरने और साफ-सफाई के काम में तेजी ला दी है। आईटीओ, कालिंदी कुंज, मयूर विहार, वजीराबाद, सोनिया विहार, उस्मानपुर और गीता कॉलोनी जैसे प्रमुख घाटों पर अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। कुछ जगहों पर पूजा के लिए अस्थायी मार्ग बनाए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालु आसानी से घाट तक पहुंच सकें। जहां यमुना का जल स्तर कम है, वहां तक पानी पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है। दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की टीमें संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। इन विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि पूजा से पहले सभी घाटों की सफाई, कीचड़ हटाने और लाइटिंग की व्यवस्था पूरी कर ली जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग और निगरानी तंत्र भी तैयार किया जा रहा है। पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि इस बार सरकार की सक्रियता देखकर श्रद्धालुओं में खुशी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: यमुना के विभिन्न घाटों पर दोनों ओर होगी छठ पूजा #ChhathPujaWillBeHeldOnBothSidesOfTheYamunaRiverAtVariousGhats. #SubahSamachar