Chhattisgarh Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर तीन नक्सलियों के मिले शव; अब तक 15 ढेर; सर्च अभियान जारी
दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमा में हुए मुठभेड़ में जहां तीन जवानों ने अपना बलिदान दिया। वहीं इस मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को मार गिराया है। इस मामले में सर्चिंग अभियान जारी है। वहीं टीम लगातार अंदरूनी इलाकों को घेर कर जांच कर रही है। बता दें कि दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा से लगे भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम केशकुतुल में बुधवार की सुबह डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ के अलावा अन्य जवान नक्सलियों की खोज में निकले थे, जहां सुबह इनके बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ रुक-रुक कर होती रही, इस मुठभेड़ में जहां डीआरजी के तीन जवानों ने अपने प्राणों की आहुति और दो जवान घायल होते हुए भी 12 नक्सलियों को मार गिराया था, लेकिन वहीं गुरुवार की सुबह फिर से शुरू हुई सर्चिंग के दौरान तीन अन्य नक्सलियों के शव बरामद होने की जानकारी सामने आई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 10:01 IST
Chhattisgarh Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर तीन नक्सलियों के मिले शव; अब तक 15 ढेर; सर्च अभियान जारी #CityStates #Jagdalpur #ChhattisgarhEncounter #SubahSamachar
