छत्तीसगढ़: राज्यपाल रमेन डेका 28-29 को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही दौरे, पौधरोपण और लाभार्थियों से करेंगे संवाद
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका 28 और 29 अप्रैल 2025 को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के दौरे पर होंगे। इस दौरे के लिए स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। दौरे का कार्यक्रम- 28 अप्रैल 2025 दोपहर 12:35 बजे: राज्यपाल राजभवन, रायपुर से रायपुर रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:55 बजे: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से रायपुर से पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे। शाम 4:20 बजे: पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पहुंचकर सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पेंड्रा जाएंगे। शाम 5:00 बजे: कलेक्टर कार्यालय परिसर, पेंड्रा में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण करेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाम 7:00 बजे: सर्किट हाउस पेंड्रा लौटकर रात्रि विश्राम करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:00 IST
छत्तीसगढ़: राज्यपाल रमेन डेका 28-29 को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही दौरे, पौधरोपण और लाभार्थियों से करेंगे संवाद #CityStates #Chhattisgarh #Gorella-pendra-marwahi #GaurelaPendraMarwahiNews #GovernorRamanDekaInGaurelaPendraMarwahi #GovernorRamanDeka #SubahSamachar