एयर स्ट्राइक के मुखबिर की हत्या!: नक्सलियों का दावा-हिड़मा को दी मौत की सजा; 11 जनवरी को फोर्स ने किया था हमला

छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर करीब 14 दिन पहले जवानों ने एयर स्ट्राइक की थी। अब नक्सलियों ने दावा किया है कि इस एयर स्ट्राइक के मुखबिर रहे हिड़मा की उन्होंने हत्या कर दी है। उसकी हत्या की जिम्मेदारी दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी ने ली है। हालांकि नक्सलियों की ओर से यह नहीं बताया गया है कि हिड़मा की हत्या कब और कहां की गई। उसका शव को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। यह भी पढ़ेंछ्त्तीसगढ़: हेलीकॉप्टर से उतरने के दौरान मुठभेड़, सीआरपीएफ ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जान बचाकर भागे नक्सली

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एयर स्ट्राइक के मुखबिर की हत्या!: नक्सलियों का दावा-हिड़मा को दी मौत की सजा; 11 जनवरी को फोर्स ने किया था हमला #CityStates #Jagdalpur #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhNaxalite #AirStrikeOnNaxalite #BijapurNews #SubahSamachar