Gwalior News: छत्तीसगढ़ का वांटेड ग्वालियर से गिरफ्तार, विंडसर हिल में फरारी काट रहा था वीरेंद्र तोमर

छत्तीसगढ़ के रायपुर में सूदखोरी कर लाखों रुपए का जाल बुनने वाले शातिर सूदखोर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से छत्तीसगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी ग्वालियर के सिरोल स्थित पॉश टाउनशिप विंडसर हिल्स में तीन महीने से छुपकर रहा था। रायपुर जिले से पुलिस की टीम ने शनिवार रात को ग्वालियर में दबिश दी। यहां से आरोपी वीरेन्द्र तोमर को पकड़कर अपने साथ ले गई है। ग्वालियर पुलिस को आरोपी को पकड़े जाने की खबर दी है। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि छत्तीसगढ़ का आरोपी यहां किसके फ्लैट में रह रहा था। छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में रहने वाला वीरेन्द्र सिंह तोमर पर वहां के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई लोगों को वह अपनी सूदखोरी के जाल में फंसाकर बर्बाद कर चुका है। पर वहां उसका विरोध बढ़ा और पुलिस ने उस पर सख्ती की तो वीरेन्द्र तोमर वहां से भाग आया। ये भी पढ़ें-यूनिवर्सिटी में 'सनातनी विधायक' लिखने पर बवाल, शिकायत में पूछा क्या बाकि नेता सनातनी नहीं हैं फरार हुए वीरेन्द्र तोमर की छत्तीसगढ़ पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने कई जगह दबिश दी, लेकिन उसका पता नहीं लग रहा था।रायपुर पुलिस को मालूम चला कि वीरेन्द्र ग्वालियर मे छुपा हुआ है। रायपुर पुलिस ने ग्वालियर आकर एसएसपी धर्मवीर सिंह से मांगी। एसपी ने ग्वालियर पुलिस टीम को रायपुर पुलिस के साथ भेजा। इसके बाद उसके छिपने के ठिकाने विंडसर हिल्स में दबिश देकर पकड़ लिया है। सूदखोर वीरेन्द्र तोमर के खिलाफ छत्तीसगढ़ मे कई मामले दर्ज हैं। पीड़ित की शिकायत के बाद रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने गंभीरता से लिया। इसके बाद इसके ठिकानों पर छापे मारे गए। सूत्रों की मानें तो वीरेन्द्र तोमर खुद को एक सोसायटी का अध्यक्ष बताकर वसूल करता था। सैकड़ों गरीब लोगों से भी इसने मोटा सूद वसूला है और भागकर ग्वालियर में आकर छुप गया था। छत्तीसगढ़ राज्य का मोस्ट वांटेड ग्वालियर से किया गिरफ्तार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 13:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gwalior News: छत्तीसगढ़ का वांटेड ग्वालियर से गिरफ्तार, विंडसर हिल में फरारी काट रहा था वीरेंद्र तोमर #CityStates #Crime #Gwalior #MadhyaPradesh #SubahSamachar