Movies In 2025: 'सैयारा' ने दिखाया कंटेंट ही है राजा, 2025 में इन फिल्मों ने चौंकाया; जानिए एक्सपर्ट्स की राय
साल 2025 आधा से ज्यादा बीत चुका है। इस दौरान बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। इनमें से कुछ ने बॉक्स ऑफि पर तहलका मचा दिया, तो कुछ बड़ी फिल्में औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिरीं। अब अगर बात करें2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की,तो इस फेहरिस्त में कई ऐसी फिल्में हैं जिनका बजट 50 करोड़ से भी कम है। इस साल आई फिल्मों की कमाई को लेकर अमर उजाला ने फिल्म विश्लेषकों से भी बात की। जानते हैं क्या है उनका कहना है और इस साल अब तक कैसा रहा बॉलीवुड का हाल यादगार रहा 2025 2025 बॉलीवुड के लिए यादगार साल साबित हुआ। इस साल कई फिल्में इतनी सफल रहीं कि यह साफ हो गया कि अब सिर्फ बड़े कलाकारों और भारी बजट वाली फिल्में ही ब्लॉकबस्टर नहीं बनतीं। छोटे बजट और नए कलाकारों वाली फिल्में भी दर्शकों के बीच धमाल मचा सकती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 19:11 IST
Movies In 2025: 'सैयारा' ने दिखाया कंटेंट ही है राजा, 2025 में इन फिल्मों ने चौंकाया; जानिए एक्सपर्ट्स की राय #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #MoviesIn2025 #HindiMovies #BollywoodMovies #Saiyaara #Chhava #MahavatarNarsimha #SubahSamachar