छत्तीसगढ़ में छेरछेरा और पुन्नी मेला : दूधाधारी मठ पहुंचे सीएम भूपेश, दान देने उमड़ा लोगों का हुजूम

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को छेरछेरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी जिलों में इस त्योहार को लेकर लोगों में भारी उमंग और उत्साह देखा जा रहा है। बच्चे-बच्चियों, युवतियों और महिलाओं की टोली घर-घर घूमकर छेरछेरा मांग रहे हैं। इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को छेरछेरा और माघी पुन्नी की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामानएं दी हैं। सीएम ने की दूधाधारी मठ में पूजा-अर्चना सीएम ने दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री को धान से तौला। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश मठपारा की सड़कों पर दान लेने के लिए निकले । लोग घरों से निकलकर उन्हें दान देने की रस्म निभाई। प्रदेश के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। बालाजी की कृपा से इस बार पैदावार अच्छी हई है: सीएम भूपेश उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी तीज त्योहारों पर छुट्टी दे रही हैं। मुख्यमंत्री निवास में सभी त्योहारों को मनाते हैं। किसान सभी के लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं। छेरछेरा में दान की राशि जनकल्याण में खर्च की जाती है। अन्नदाता समेत सभी वर्ग अनाज को दान करता है। दान देना उदारता और दान लेना अहंकार को नष्ट करने का प्रतीक है। भगवान बालाजी की कृपा से इस बार बहुत अच्छी पैदावार हुई है उन्होंने कहा कि 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई, लेकिन एक भी किसान की शिकायत नहीं आई है। सभी को तत्काल भुगतान किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 12:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छत्तीसगढ़ में छेरछेरा और पुन्नी मेला : दूधाधारी मठ पहुंचे सीएम भूपेश, दान देने उमड़ा लोगों का हुजूम #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #Chherchera #PunniMela #ChhercheraInChhattisgarh #ChhercheraCelebrationInRaipur #ChhercheraFestival #PunniMelaInChhattisgarh #CmBhupeshBaghel #Dudhadharimath #ChhattisgarhNews #RaipurNews #SubahSamachar