Chhindwara News: मिड-डे मील खाने के बाद 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, कढ़ी-चावल से आ रही थी बदबू
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत गुरैया स्थित शासकीय स्कूल में गुरुवार को मिड-डे मील खाने के बाद करीब 15 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी बच्चों को पेट दर्द, उल्टी और घबराहट की शिकायत के बाद सिंगोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, दोपहर के भोजन में बच्चों को कढ़ी-चावल परोसे गए थे। बच्चों ने बताया कि खाने से दुर्गंध आ रही थी। कुछ विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत शिक्षकों से की, लेकिन आरोप है कि शिक्षकों ने उन्हें डांटकर वही खाना खाने को कहा। जब कुछ बच्चों ने खाने से इनकार किया, तो मिड-डे मील बनाने वाली महिलाओं ने उन्हें “घर जाकर खाना खाने” की बात कही। ये भी पढ़ें-छिंदवाड़ा में फिर एक मासूम की मौत, परिजनों ने आयुर्वेदिक कफ सिरप को बताया वजह, जांच टीम गठित भोजन करने के कुछ ही समय बाद कई बच्चों को तेज पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। घबराए शिक्षकों ने तत्काल ग्रामीणों की मदद से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम मौके पर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती बच्चों से मुलाकात की। मेडिकल ऑफिसर के अनुसार, सभी बच्चों की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन खाद्य नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं, प्रशासन ने मिड-डे मील वितरण में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:52 IST
Chhindwara News: मिड-डे मील खाने के बाद 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, कढ़ी-चावल से आ रही थी बदबू #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Chhindwara #SubahSamachar
