Chhindwara: सड़क हादसे के बाद एक घंटे सड़क पर पड़े रहे भाजपा नेता राकेश वर्मा, ज्यादा खून बहने से मौत
छिंदवाड़ा जिले के भाजपा नेता और पेंच परियोजना के डूब प्रभावितों के लिए संघर्षरत किसान संघर्ष समिति के नेता राकेश वर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे उनके समर्थकों में शोक व्याप्त है। दुर्घटना लालू पिपरिया-जमुनिया मार्ग की बताई जा रही है। राकेश वर्मा अपने साथी को छोड़ने के लिए बाइक से लालू पिपरिया गए हुए थे। लौटते वक्त उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। लगभग एक घंटे तक वे जख्मी हालत में सड़क पर ही पड़े रहे। बाद में यहां से गुजरे कुछ राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और वर्मा को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद भूला मोहगांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। किसानों के आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका राकेश वर्मा पेंच परियोजना के डूब प्रभावित परिवारों की समस्या को हल कराने को लेकर हमेशा सक्रिय रहते थे। उन्होंने काफी समय तक किसान संघर्ष समिति से जुड़कर किसानों के हित में भूमिका निभाई थी। हादसे के बाद उनके परिवार में शोक का माहौल है। समय पर अस्पताल पहुंचते तो बच सकती थी जान प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद राकेश के सिर में गंभीर चोट आई है। इसके कारण काफी खून बह गया था। यदि वे समय रहते वह अस्पताल पहुंच जाते तो शायद उनकी जान बच सकती थी। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा खून बहने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 17:55 IST
Chhindwara: सड़क हादसे के बाद एक घंटे सड़क पर पड़े रहे भाजपा नेता राकेश वर्मा, ज्यादा खून बहने से मौत #CityStates #MadhyaPradesh #MpNews #ChhindwaraNews #BjpLeaderDeath #PenchProject #SubahSamachar