Mandi News: अरठी में छिंज दंगल कल, नामी पहलवानों के बीच होगी जोर आजमाइश
नेरचौक (मंडी) लूणापानी अरठी बल्ह की जय लखदाता छिंज कमेटी द्वारा तीन अप्रैल को अरठी में छिंज दंगल का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी और छोटी माली मुख्य आकर्षण रहेंगी। दंगल की तैयारियों को लेकर मंगलवार को माता बाला सुंदरी मंदिर प्रांगण में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता छिंज कमेटी के प्रधान महेंद्र सिंह गुलेरिया ने की। छिंज कमेटी के प्रधान महेंद्र सिंह गुलेरिया ने कहा कि प्रदेश और बाहरी राज्यों के नामी पहलवान दंगल में भाग लेंगे। विजेताओं को नकद राशि और गदा (गुर्ज) देकर सम्मानित किया जाएगा। बड़ी माली के विजेता को 17,000 रुपये और गदा तथा उपविजेता को 15,000 रुपये दिए जाएंगे। छोटी माली के विजेता को 11,000 और उपविजेता को 9,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि दंगल स्थल तक गैहरा-सैणी मोहरी संपर्क सड़क से होकर वाद्य यंत्रों व टमक के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य उधम सिंह गुलेरिया मुख्य अतिथि होंगे। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सतीश गुलेरिया, उप प्रधान तेज सिंह, हरि सिंह, सह सचिव विशाल गुलेरिया, कोषाध्यक्ष मेहर सिंह, आडिटर ध्यान सिंह, सूरत सिंह गुलेरिया देवेंद्र सिंह, कश्मीर सिंह, जय सिंह, रामनरेश सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 16:54 IST
Mandi News: अरठी में छिंज दंगल कल, नामी पहलवानों के बीच होगी जोर आजमाइश #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar