Pithoragarh: विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बर्ड वाचिंग पर जोर, CCF ने किया वनों का निरीक्षण

मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ. धीरज पांडेय और वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं डाॅ. कोको रोसे ने वनों के संरक्षण और वनस्पति की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए जिले के वन क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मॉडल क्रू स्टेशनों में वनाग्नि सुरक्षा के उपकरणों की समीक्षा भी की। प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि अधिकारियों ने प्रभाग के अंतर्गत पिथौरागढ़, डीडीहाट, अस्कोट, मुनस्यारी और बेड़ीनाग क्षेत्र में वनों का जायजा लिया। उन्होंने वन क्षेत्रों की नर्सरी, पौधरोपण, जल संरक्षण के कार्यों का मूल्यांकन किया। उन्होंने मुनस्यारी स्थित ईको पार्क, थामरी कुंड ट्रैक का भी निरीक्षण किया। डॉ. पांडेय ने ईको पार्क के संचालन के लिए वेबसाइट डेवलपमेंट का कार्य करने के भी निर्देश दिए ताकि देशी और विदेशी पर्यटक वहां अधिक संख्या में आ सकें। ये पढ़ें-Haldwani News: जानिए किसने तोड़ी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति, पुलिस ने पकड़ा आरोपी; हिंदू संगठनों का प्रदर्शन खत्म मुख्य वन संरक्षक डॉ. पांडेय ने मुनस्यारी क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं के विकास और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बर्ड वाचिंग, नेचुरल ट्रेल, नेचर गाइड आदि पर जोर देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अग्नि सुरक्षा से संबंधित उपायों को बताते हुए मॉडल क्रू स्टेशन हजेती का जायजा लिया। इस दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी आशीर्वाद कटियार, सूरज तिवारी और वन क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 15:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pithoragarh: विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बर्ड वाचिंग पर जोर, CCF ने किया वनों का निरीक्षण #CityStates #Pithoragarh #PithoragarhTodayNews #UttarakhandNews #PithoragarhNews #SubahSamachar