मुख्यमंत्री आरोग्य मेला: सभी केंद्रों पर नहीं हो सकी चिकितसकों की व्यवस्था
कासगंज। जनपद में 31 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सभी केंद्रों पर चिकित्सकों की व्यवस्था नहीं कर पाया। विभाग ने मात्र 26 चिकित्सकों की ही तैनाती की। कई केंद्रों पर फार्मासिस्ट के सहारे इलाज किया गया। मेला में 1160 मरीजों का उपचार किया गया।29 ग्रामीण क्षेत्रों एवं दो अरबन क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगाया गया। 1160 मरीजों में 459 पुरुष, 475 महिलाएं एवं 226 बच्चे शामिल रहे। इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों में 49 में बुखार की शिकायत मिली। इसके अलावा काफी संख्या में मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित पहुंचे। 6 मरीजों में मलेरिया के लक्षण मिलने पर रक्त की जांच की गई, लेकिन इनमें मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई। वहीं, 19 मरीजों में शुगर, 1 मरीज में रक्त अल्पता, 8 मरीजों में हाइपरटेंशन की शिकायत मिली। 32 महिलाओं ने अपनी प्रसव पूर्व जांच कराई। 9 मरीजों में टीबी के लक्षण मिले। इन मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। 6 गंभीर मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेला में पहुंचने वाले मरीजों की कोरोना की जांच कराई गई, लेकिन किसी में संक्रमण नहीं मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 23:41 IST
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला: सभी केंद्रों पर नहीं हो सकी चिकितसकों की व्यवस्था # #KasganjNews #AmarUjala #26DoctorsTreated1160PatientsAt31HealthCenters #SubahSamachar