Ujjain News: सामूहिक विवाह में बेटे की शादी कर सीएम यादव देंगे समरसता संदेश, बनाए जा रहे 5 डोम; तैयारियां शुरू

सामाजिक समरसता, सहयोग और परोपकार की भावना के साथ 30 नवंबर 2025 को शिप्रा तट पर भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने पुत्र डॉ. अभिमन्यु यादव का शुभ विवाह दिनेशचन्द्र पटेल यादव की सुपुत्री डॉ. इशिता पटेल यादव के साथ इसी सामूहिक विवाह आयोजन में करेंगे। इस आयोजन स्थल पर तैयारियां जोरों शोरो पर की जा रही है। सामूहिक विवाह समारोह के लिए उज्जैन के सांवराखेड़ी में 5 डोम बनाए जा रहे है। यहां पर 22 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। जिसमें सीएम मोहन यादव के पुत्र भी शामिल होंगे। इस सामूहिक शादी समारोह में राज्यपाल मांगूभाई पटेल सहित प्रदेश के कई मंत्री और वीआईपी भी शामिल होंगे। निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने बेटे के विवाह को निजी आयोजन न बनाकर, इसे सामाजिक समरसता के उत्सव में बदलते हुए 21 अन्य कन्याओं के विवाह की जिम्मेदारी भी स्वयं उठाई है। इस प्रकार कुल 42 परिवार इस अभिनव पहल से लाभान्वित होंगे। इन सभी 21 कन्याओं के कन्यादान की पूरी सामग्री, उपहार और विदाई वस्तुएं मुख्यमंत्री के परिवार द्वारा प्रदान की जाएंगी। यादव परिवार के अनुसार, समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर यह कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव का अनुकरणीय उदाहरण बनेगा। आपने बताया की 21 जोड़ों में 12 अन्य पिछड़ा वर्ग, 6 सामान्य और 6 अनुसूचित जाति वर्ग से वर शामिल हैं, वहीं 21 दुल्हनों में 14 अन्य पिछड़ा वर्ग, 4 सामान्य, 5 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति से हैं। मुख्यमंत्री के परिवारजन पहुंचे विवाह स्थल सांवराखेड़ी ब्रिज के नजदीक यह आयोजन किया जाएगा जिसमे 5 डोम बनाये गए है। वही भव्य प्रवेश द्वार के साथ बढ़ी वाहन पार्किंग भी बनाई जा रही है। आयोजन स्थल पर आज प्रशासनिक अधिकारीगण मोके पर पहुंचे और मुख्यमंत्री के परिवारजनों के साथ कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री की बहन श्रीमती कलावती यादव, भाई बबलू यादव, बेटे वैभव यादव ने उचित दिशा निर्देश प्रदान किए। इम्पीरियल चौराहे से शुरू होगी बरात सामूहिक विवाह की बारात 30 नवम्बर को सुबह 8 बजे होटल इम्पीरियल चौराहे से प्रारंभ होकर विवाह स्थल पहुंचेगी। मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री तथा विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में वरमाला की रस्म संपन्न होगी। इसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पाणिग्रहण संस्कार और सप्तपदी की विधियाँ 22 विशेष रूप से निर्मित मंडपों में एक साथ सम्पन्न होंगी। पढ़ें:मासूम से दरिंदगी, आरोपी सलमान फरार और लोग सड़कों पर, पुलिस ने इनाम बढ़ाकर 30 हजार किया नवविवाहित जोड़ों को मिलेगा गृहस्थी का यह सामान यादव परिवार की ओर से प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को स्वर्ण मंगलसूत्र, रजत पायजेब बिछिया, पलंग, सोफा, गद्दे, अलमारी, सेन्ट्रल टेबल, बेडशीट, वस्त्र, 21 बर्तनों का सेट, डिनर सेट और एक मोटरसाइकिल भेंट स्वरूप दी जाएगी, ताकि वे नई गृहस्थी सुगमता से प्रारंभ कर सकें। यह रहेगा भोज अखिल भारतीय यादव समाज के अध्यक्ष नंदलाल यादव ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस बार 17 जोड़े यादव समाज से और 5 जोड़े अन्य समाज के रहेंगे। 22 जोड़ो का सामूहिक प्रोसेशन हरी फाटक से आयोजन स्थल तक सुबह 9 बजे निकलेगा। उसके बाद करीब 11:30 बजे फेरे होंगे। सामूहिक विवाह में होने वाले भोजन दो मिठाई, सब्जी-पूरी, नमकीन परोसी जाएगी। सभी जोड़ों को 51 हजार रुपए का सामान भी गिफ्ट के रूप में मिलेगा। भोपाल से आए कारीगर बना रहे डोम भोपाल से आए कारीगर वाटर प्रूफ फूल सेफ्टी वाले 5 डोम लगा रहे है। यहां पर एक विशाल स्टेज बनाया जा रहा है। साथ ही 5 ग्रीन रूम, 7 गेट, 6 चेंजिंग रूम, टॉयलेट की सुविधा भी रहेगी। पांच दिन तक चलेंगे कार्यक्रम अभिमन्यु-इशिता की शादी पर 5 दिन का कार्यक्रम होगा। जो कि 26 नवंबर से शुरू होगा। उस दिन वीआईपी आवास पर गणेश पूजन होगा। 27 को वीआईपी आवास पर हल्दी, 27 को वीआईपी आवास पर मेंहदी, 28 को गीता कॉलोनी स्थित निवास में माता पूजन, 29 अथर्व होटल में महिला संगीत, 30 की सुबह सामूहिक समारोह में विवाह और 30 की शाम अथर्व होटल में रिसेप्शन होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 20:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: सामूहिक विवाह में बेटे की शादी कर सीएम यादव देंगे समरसता संदेश, बनाए जा रहे 5 डोम; तैयारियां शुरू #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #UjjainNews #UjjainHindiNews #UjjainViralNews #UjjainLatestNews #BiharViralNews #BiharHindiNews #SubahSamachar