Chhatarpur: छतरपुर-पन्ना दौरे पर सीएम मोहन यादव, करेंगे राजगढ़ पैलेस होटल का शुभारंभ, जानें पूरा कार्यक्रम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 नवंबर 2025 को सागर संभाग के छतरपुर और पन्ना जिलों के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री दोनों जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें छतरपुर के ऐतिहासिक किले में बने नए फाइव स्टार होटल का शुभारंभ प्रमुख है। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 19 नवंबर की सुबह 10:35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान करेंगे और 11:25 बजे खजुराहो एयरपोर्ट, छतरपुर पहुंचेंगे। वहां से वे 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11:45 बजे छतरपुर जिले के ग्राम नादिया बैहर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कार द्वारा 11:55 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर होटल राजगढ़ पैलेस के शुभारंभ समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड ने बात करना बंद किया तो शादीशुदा युवक ने उतारा मौत के घाट, सरेराह घोंपे चाकू मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12:50 बजे छतरपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 01:15 बजे सतना जिले के नागौद पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 02:50 बजे नागौद से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 03:10 बजे पन्ना जिले के शाहनगर हेलीपैड पहुंचेंगे और निर्धारित स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शाम 5:00 बजे, मुख्यमंत्री शाहनगर, पन्ना से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 05:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट, छतरपुर वापस पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छतरपुर जिले में ऐतिहासिक किले में निर्मित फाइव स्टार होटल का शुभारंभ करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 01:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhatarpur: छतरपुर-पन्ना दौरे पर सीएम मोहन यादव, करेंगे राजगढ़ पैलेस होटल का शुभारंभ, जानें पूरा कार्यक्रम #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #MpNews #MpNewsInHindi #SubahSamachar