Kangra News: मुख्यमंत्री ने टोंग-लेन स्कूल के विद्यार्थियों से किया संवाद
धर्मशाला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला के सराह स्थित टोंग-लेन स्कूल का दौरा किया और विद्यार्थियों से बातचीत की। उन्होंने विद्यार्थियों की रुचियों के बारे में जानकारी ली और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने और राष्ट्र व समाज के विकास में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि टोंग-लेन संस्थान आरंभ से ही झुग्गी-झोंपड़ी और वंचित वर्ग के बच्चों के जीवन में सुधार लाने के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। शिक्षा के माध्यम से नई पीढ़ी को सशक्त बना रहा है। वर्तमान सरकार जनता की सरकार है और उनके अधिकारों तथा कल्याण की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने अनाथ बच्चों को उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सुख आश्रय सहायता कोष की स्थापना की है। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डीसी हेमराज बैरवा आदि उपस्थित रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 17:09 IST
Kangra News: मुख्यमंत्री ने टोंग-लेन स्कूल के विद्यार्थियों से किया संवाद #ChiefMinisterInteractedWithTheStudentsOfTong-LenSchool #SubahSamachar
