मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: वर ने वधु की न मांग भरी, न लिए सात फेरे; आर्थिक मदद और उपहार को लेकर चले 100 जोड़े

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में प्रशासन की ओर से 248 जोड़ों का विवाह कराया गया। इसमें चार मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि करीब 100 जोड़ों ने मंडप के नीचे बैठकर पूजा-अर्चना की, लेकिन सात फेरे नहीं लिए। वर ने वधुओं की मांग में सिंदूर भी नहीं भरा। इनमें से कइयों के परिजन का कहना था कि बुधवार को शादी का मुहूर्त नहीं है। बाद में सहालग में शादी करके बेटी की विदाई करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 23:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: वर ने वधु की न मांग भरी, न लिए सात फेरे; आर्थिक मदद और उपहार को लेकर चले 100 जोड़े #CityStates #Etawah #ChiefMinisterMassMarriage #UpPolice #SubahSamachar