Pushkar Singh Dhami: नितिन गडकरी से मुलाकात में क्या हुई बातचीत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात पर कहा, "उनसे उत्तराखंड की सभी सड़कों को लेकर और सभी कार्य जो टनल के हैं और सभी परियोजनाएं जो चारधाम से संबंधित है उन सब पर समीक्षा की गई। उन सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैंगंगोत्री हाइवे हैं उस हाइवे को और अच्छा बनाया जाए और उन पर बायपास बनाया जाएऔर जो अधूरे काम है उसे 2 महीने में पूरा करने को कहा गया हैसभी सड़को के रखरखाव को बारिश से पहले करने को कहा। ताकि बारिश के समय में दिक्कत न होBRO के काम पर भी समीक्षा हुई है मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद करता हूं।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 08:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pushkar Singh Dhami: नितिन गडकरी से मुलाकात में क्या हुई बातचीत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया #CityStates #Uttarakhand #PushkarSinghDhami #PushkarDhami #NitinGadkari #ChardhamYatra #UttarakhandNews #पुष्करसिंहधामी #पुष्करधामी #नितिनगडकरी #चारधामयात्रा #उत्तराखंडसमाचार #SubahSamachar