Bhiwani News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने खेत से अवैध रूप से मिट्टी निकालने के मामले में की कार्रवाई

तोशाम (भिवानी)। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की ओर से अवैध रूप से मिट्टी निकाले जाने के मामले में कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की शिकायत पर माइनिंग विभाग की ओर से खानक से किरावड़ रोड पर अवैध मिट्टी की माइनिंग करते हुए मौके से एक जेसीबी मशीन व एक डंपर गाड़ी को पकड़ा है। आरोपियों पर छह लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना राशि नहीं भरे जाने की स्थिति में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की ओर से खेत की जमीन से अवैध रूप से मिट्टी निकाले जाने के मामले में छापा मारा गया। खेती की जमीन से बिना परमिशन के काली मिट्टी उठाई जा रही थी। मिट्टी को ईंट-भट्ठे पर भेजा जा रहा था। इसमें आरोपी खानक निवासी जगदीश बताया गया है। मौके पर आरोपी से मिट्टी उठाने की परमिशन आदि के बारे में जानना चाहा तो कोई परमिशन नहीं दिखा सका। इसके बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व माइनिंग विभाग द्वारा जेसीबी मशीन व गाड़ी को जब्त कर रोडवेज वर्कशॉप तोशाम लाया गया है। माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर सोनू ने बताया कि मौके पर देखा गया कि बिना परमिशन के मिट्टी निकाली जा रही थी। इसमें दो कनाल में दो फुट तक मिट्टी निकाली गई है। आरोपी पर छह लाख 33 हजार का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। मौके से एक डंपर व जेसीबी मशीन बरामद की गई है। टीम में गुप्तचर विभाग से भिवानी के इंचार्ज सुनील कुमार, राजवीर सिंह उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक, वीरेंद्र सिंह उप निरीक्षक, एएसआई धर्मेंद्र गाबा, एएसआई सुनील कुमार व सिपाही मनमोहन व माइनिंग विभाग से इंस्पेक्टर सोनू मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhiwani News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने खेत से अवैध रूप से मिट्टी निकालने के मामले में की कार्रवाई #BhiwaniNews #Bhiwani #Rs6Lakh33ThousandFined #JCBUsedInMining #DumperSeized #ChiefMinister'sFlyingSquadTookActionInCaseOfIllegalExtractionOfSoilFromTheField #SubahSamachar