Rewa News: राहुल गांधी पर बरसे सीएम मोहन, कहा-भारत का अपमान करने वालों को पाकिस्तान से चुनाव लड़ना चाहिए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को रीवा से अलग होकर बने मऊगंज जिले के देवतालाब पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने 241 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इसके बाद देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखे प्रहार किए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत देवतालाब स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना से की और बहुती जलप्रपात का अवलोकन किया। इसके बाद स्टेडियम में आयोजित जनसभा स्थल पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गुलाब की वर्षा कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन और दीप प्रज्वलन से हुआ। इस दौरान विधायक गिरीश गौतम ने मुख्यमंत्री को त्रिशूल भेंट किया और क्षेत्रीय लोक गायिका ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। गीत में डॉ. मोहन यादव को जीजा जी की उपाधि दी गई, जिस पर पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। एक क्लिक में 241 करोड़ 33 लाख की योजनाओं का हुआ शिलान्यास डॉ. यादव ने मंच से एक क्लिक में 241 करोड़ 33 लाख की योजनाओं का शिलान्यास और भूमि पूजन कर जनता को विकास की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “राहुल गांधी भारत में रहकर महिलाओं, न्यायालय, सेना और लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान करते हैं, जबकि पाकिस्तान और विदेश की तारीफ करते हैं। ऐसे नेताओं को भारत में नहीं, पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ना चाहिए।” ये भी पढ़ें-Indore News: मोहम्मद साहब का जन्मदिन बना इंसानियत की मिसाल, 147 यूनिट रक्तदान से जुड़ी जिंदगियां 'राहुल गांधी लगातार जनता को गुमराह कर रहे' उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी लगातार जनता को गुमराह कर रहे हैं, कोर्ट और चुनाव आयोग को गाली दे रहे हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष में रहकर राजनीति करनी है तो भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी से सीखना चाहिए, जिन्होंने 50 वर्षों तक विपक्ष में रहते हुए भी मर्यादा और आचरण का आदर्श प्रस्तुत किया। डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का यह रवैया खुद उनके लिए गड्ढा खोदने जैसा है। भारत की जनता देश के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। “जो देश का नहीं, प्रदेश का नहीं, वह जनता के किसी काम का नहीं है।” ये भी पढ़ें-Shri Mahakaleshwar Ujjain:बाबा महाकाल की भस्म आरती में दिव्यमंत्रोच्चार की गूंज, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 08:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rewa News: राहुल गांधी पर बरसे सीएम मोहन, कहा-भारत का अपमान करने वालों को पाकिस्तान से चुनाव लड़ना चाहिए #CityStates #MadhyaPradesh #Rewa #MauganjNews #MpNews #CmDrMohanYadav #Congress #RahulGandhi #SubahSamachar