Noida News: आत्मानंद महाराज की जयंती पर रोहतक आएंगे मुख्यमंत्री
संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। स्वामी आत्मानंद महाराज की 140वीं जयंती पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समारोह 1 अक्तूबर को रोहतक के झज्जर रोड स्थित शिवाजी कॉलोनी में थाना रुपया चौक के पास आयोजित किया जाएगा। स्वामी आत्मानंद ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूचना आयुक्त अमरजीत सोलंकी ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस एवं ट्रस्ट के प्रधान एससी चौधरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, महंत बाबा बालक नाथ, समाजसेवी राजेश जैन, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री अनूप धानक, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सूचना आयुक्त अमरजीत सोलंकी पहुंचेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:51 IST
Noida News: आत्मानंद महाराज की जयंती पर रोहतक आएंगे मुख्यमंत्री #ChiefMinisterWillVisitRohtakOnAtmanandMaharaj'sBirthAnniversary. #SubahSamachar