UP: 'यूपी में मुसलमान सबसे अधिक सुरक्षित...', संभल से लेकर मथुरा मामले पर भी सीएम योगी ने दिया जवाब
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। साल 2017 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से सांप्रदायिक दंगे बंद हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई पर खास बातचीत में यूपी के सीएम योगी से सवाल किया गया था कि क्या आपके राज्य में मुसलमान सुरक्षित हैं इस पर उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे अधिक सुरक्षित हैं। उन्होंने दोहराया कि सबसे अधिक सुरक्षित हैं। यूपी में अगर हिंदू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं। सीएम योगी ने कहा कि 100 मुस्लिम परिवारों में एक हिंदू, एक हिंदू छोड़िए, 50 हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं रह सकते हैं, लेकिन 100 हिंदू घरों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित रहता है। उन्हें अपने सभी धार्मिक कर्म करने की आजादी होगी। उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति का हवाला भी दिया, जहां हाल ही में अल्पसंख्यकों और मंदिरों पर कई हमले हुए हैं। इससे पहले पाकिस्तान इसका उदाहरण था। सीएम योगी ने कहा किइतिहास में कोई उदाहरण नहीं बता सकता कि किसी हिंदू राजा ने किसी देश पर कब्जा किया हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 10:25 IST
UP: 'यूपी में मुसलमान सबसे अधिक सुरक्षित...', संभल से लेकर मथुरा मामले पर भी सीएम योगी ने दिया जवाब #CityStates #UttarPradesh #YogiAdityanath #SubahSamachar