CM Yogi: वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कल गंगा विलास क्रूज की रवानगी में रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। गंगा पार पड़ाव स्थित भगवान अवधूत राम आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम योगी बोट से अस्सी घाट पहुंचे। खोजवा में श्रीमदजगदगुरू रामानंदाचार्य के 723वें जयंती महोत्सव पर आयोजित श्री भक्तमाल कथा में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। यहां स्वामी डा. राम कमल दास वेदांती से मुलाकात के बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर में जाएंगे। दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार सुबह रविदास घाट पर आयोजित एमवी गंगा विलास को रवाना करने और टेंट सिटी के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्रीसर्बानंद सोनोवाल भी वाराणसी पहुंचे बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गंगा विलास क्रूज को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे। साथ ही विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। इसी लिहाज से मुख्यमंत्री गंगा विलास क्रूज के वर्चुअली लोकार्पण से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 17:51 IST
CM Yogi: वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कल गंगा विलास क्रूज की रवानगी में रहेंगे मौजूद #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiNewsInHindi #VaranasiHindiNews #SubahSamachar