UP: 26 मार्च को आगरा आएंगे सीएम योगी...धर्मसभा में होंगे शामिल, 635 करोड़ के विकास कार्यों की मिलेगी साैगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आगरा आ रहे हैं। वह राजामंडी स्थित नाथ संप्रदाय के श्री दरियानाथ मंदिर में आयोजित शंखढाल कार्यक्रम और धर्मसभा में जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में इन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद जीआईसी मैदान में आयोजित सुशासन मेले में 635 करोड़ के 128 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मेले में केंद्र सरकार की 10 साल और राज्य सरकार की आठ साल की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी। मुख्यमंत्री 400 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का भी वितरण करेंगे। सीएम योगी खेरिया एयरपोर्ट से सीधे राजामंडी स्थित दरियानाथ मंदिर के कार्यक्रम में जाएंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए मंगलवार को पूरे दिन अधिकारी दरियानाथ मंदिर और जीआईसी मैदान का दाैरा करते रहे। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया गया है। ये है कार्यक्रम मुख्यमंत्री राजकीय प्लेन से गोरखपुर एयरपोर्ट से सुबह 11 बजे उड़ान भरेंगे। दोपहर 12 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12:05 बजे खेरिया एयरपोर्ट से रवाना होंगे। दरियानाथ मंदिर, राजामंडी पर 12:20 बजे पहुंचेंगे। एक घंटे यहां रुकेंगे। 1:20 बजे दरियानाथ मंदिर से जीआईसी ग्राउंड पहुंचेंगे। दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक जीआईसी ग्राउंड में सुशासन मेले में लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। 2:30 बजे जीआईसी मैदान से खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 2:45 बजे खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 21:20 IST
UP: 26 मार्च को आगरा आएंगे सीएम योगी...धर्मसभा में होंगे शामिल, 635 करोड़ के विकास कार्यों की मिलेगी साैगात #CityStates #Agra #CmYogiAdityanath #SubahSamachar