Rohtak News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने दी किराना स्टोर पर दबिश, 17 गैस सिलिंडर जब्त, 5 भरे मिले
माई सिटी रिपोर्टररोहतक। नई सब्जी मंडी में मीट मार्केट के नजदीक राकेश जरनल स्टोर पर वीरवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व खुफिया विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी। जांच में 17 गैस रसोई गैस सिलिंडर मिले। इनमें 12 खाली व पांच भरे हुए थे। खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अनिल हुड्डा की शिकायत पर दुकानदार शास्त्री नगर निवासी राकेश के खिलाफ शिवाजी कॉलोनी थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत केस दर्ज किया गया है। दुकानदार राकेश व उसके साथी यूपी के कासगंज निवासी जयप्रकाश से पुलिस पूछताछ कर रही है। खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अनिल हुड्डा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उड़नदस्ते को सूचना मिली कि नई सब्जी मंडी स्थित राकेश किराना स्टोर पर बड़े घरेलू सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में गैस भरी जा रही है। दुकान का मालिक राकेश निवासी सिंहपुरा, हाल में शास्त्री नगर निवासी राकेश है। उड़नदस्ते के इंस्पेक्टर रामनिवास व खुफिया विभाग की टीम के साथ निरीक्षण किया। जांच में दुकान मालिक राकेश मौके पर मिला। जांच में 17 घरेलू गैस सिलिंडर मिले। इनमें 12 सिलिंडर खाली थे और पांच भरे हुए थे। एक छोटा तराजू व गैस भरने के लिए प्रयोग की जाने वाली एक नोजल भी मिली। दुकान पर यूपी के कासगंज निवासी जयप्रकाश बड़े सिलिंडिर से छोटे सिलिंडर में गैस भरता मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद शिकायत देकर आरोपी दुकानदार राकेश व उसके साथी जयप्रकाश को पुलिस के हवाले कर दिया। नई सब्जी मंडी में मीट मार्किट के पास जनरल स्टोर में मिले अवैध गैस सिलेंडर। स्रोत : विभाग- फोटो : पुरानी सब्जी मंडी के सामने फुटपाथ पर चढ़ा कैंटर व जांच करते पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुशील कुमार। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:07 IST
Rohtak News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने दी किराना स्टोर पर दबिश, 17 गैस सिलिंडर जब्त, 5 भरे मिले #ChiefMinister'sFlyingSquadRaidedAGroceryStore #17GasCylindersWereConfiscated #5WereFoundFilled #SubahSamachar