Firozabad News: जिले के 67 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला

- त्वचा, खांसी, जुकाम, वायरल बुखार के पहुंचे एक हजार से अधिक मरीजसंवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का रविवार को जिले के 67 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजन किया गया। आरोग्य मेला में त्वचा रोगी और वायरल बुखार मरीज परामर्श लेने पहुंचे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसायनी पर आरोग्य मेला में सर्वाधिक मरीज पहुंचे।सर्दी-खांसी, जुकाम, आंखों में जलन, बुखार के एक हजार से अधिक मरीज पहुंचे। इसके अलावा गर्भवती, हड्डी रोगी, टीकाकरण समेत अन्य बीमारियों के भी मरीजों ने पहुंचकर जांच के बाद परामर्श और सुविधाओं का लाभ लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसायनी पर आरोग्य मेला में भीड़ रही। रेवती देवी ने बताया कि वह शरीर पर एलर्जी होने पर दिखाने के लिए आई हैं मोहसिन ने अपने बेटे को पिछले दो दिन से खांसी और नजला-जुकाम की समस्या होने पर लेकर पहुंचे थे।अन्य नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। सभी जगह अधिकांश मरीज वायरल बुखार और एलर्जी के रहे। इसके अलावा सर्दी-जुकाम, जोड़ों में दर्द, आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी, गर्भवती, पेटदर्द आदि के मरीजों ने भी परामर्श लिया। सभी केंद्रों पर मरीजों को मलेरिया, टाइफाइड, शुगर और ब्लड प्रेशर समेत अन्य जांच की भी सुविधा दी गई। - प्रत्येक रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें करीब चार हजार मरीजों ने पहुंचकर सुविधाओं का लाभ लिया। - डाॅ. पवन वर्मा, एसीएमओ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: जिले के 67 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला #ChiefMinister'sHealthFairWasOrganisedAt67PrimaryHealthCentresInTheDistrict. #SubahSamachar