Gorakhpur News: आज गोरखपुर आएंगे मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ खिचड़ी मेले की जांचेंगे तैयारी

प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान बुधवार को गोरखपुर आएंगे। दोनों अधिकारी सुबह 10.30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे, फिर गोरखनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण कर खिचड़ी मेले की तैयारियां परखेंगे। निरीक्षण के बाद कमिश्नर सभागार में कमिश्नर, डीएम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें सुरक्षा, पार्किंग के साथ ही सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई आदि व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। मुख्य सचिव व डीजीपी, दोपहर बाद 2:30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। मुख्य सचिव के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस समेत कई अन्य विभागों के अफसर मंगलवार को तैयारियों में जुटे रहे। आला अधिकारियों ने गोरखनाथ मंदिर का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क कर उनकी ओर से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 11:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: आज गोरखपुर आएंगे मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ खिचड़ी मेले की जांचेंगे तैयारी #CityStates #Gorakhpur #ChiefSecretary #GorakhpurNews #Dgp #खिचड़ीमेला #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestGorakhpurNews #SubahSamachar