22 मंजिल और सवा पांच साल का मासूम: 20 मिनट तक निकलने का प्रयास करता रहा रुद्र, फिर घबराकर रेलिंग पर चढ़ा और...

गुरुग्राम के सेक्टर 62 स्थित पायनियर प्रेसीडिया सोसाइटी में 22वीं मंजिल से गिरकर सवा पांच साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मासूम के पिता रियल एस्टेट के कारोबारी हैं। मां निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं। पुलिस ने बताया, रियल एस्टेट कारोबारी प्रकाश चंद का बेटा रुद्र तेज सिंह शनिवार शाम करीब छह बजे घरेलू सहायिका के साथ सोसाइटी के ग्राउंड से खेल कर घर जा रहा था। जब लिफ्ट उनके फ्लोर पर पहुंची तो तुरंत ही वह अपने फ्लैट में अंदर चला गया और गेट अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद वह गेट नहीं खोल पाया। घरेलू सहायिका बाहर से आवाज लगाती रही। थोड़ी ही देर में बच्चा फ्लैट की बालकनी में चला गया। वहां पर कपड़े सुखाने वाले स्टैंड पर चढ़कर रेलिंग तक पहुंच गया। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। सोसाइटी के लोगों ने तुरंत ही बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ईस्ट गौरव राज पुरोहित ने बताया कि फ्लोर और लिफ्ट की सीसीटीवी की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 15:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




22 मंजिल और सवा पांच साल का मासूम: 20 मिनट तक निकलने का प्रयास करता रहा रुद्र, फिर घबराकर रेलिंग पर चढ़ा और... #CityStates #Gurugram #Haryana #GurugramPolice #SubahSamachar