Firozabad: इंजेक्शन लगने के बाद चार माह के मासूम की माैत...परिजनों ने क्लीनिक पर किया हंगामा, लापरवाही का आरोप

फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में सोमवार को निजी चिकित्सक के क्लीनिक में चार महीने के बालक की मौत हो गई। परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी को समझाकर शांत करा दिया। इसके बाद बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजन एक साथ दो इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा रहे हैं। थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव नसीरपुर निवासी रोहित कुमार का चार महीने का बालक प्रदीप पिछले 15 दिन से बीमार था। वह जिला अस्पताल के सामने बाल रोग विशेषज्ञ के क्लीनिक में उसका उपचार करा रहे थे।सोमवार को भी परिजन बालक को दिखाने के लिए लाए थे। रोहित के बड़े भाई क्षेतीलाल ने बताया कि बालक का निमोनिया का उपचार चल रहा था। कंपाउंडर ने लगातार दो इंजेक्शन लगा दिए। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Firozabad



Firozabad: इंजेक्शन लगने के बाद चार माह के मासूम की माैत...परिजनों ने क्लीनिक पर किया हंगामा, लापरवाही का आरोप #CityStates #Firozabad #SubahSamachar