जीजा बन गया 'लाला' साला डॉक्टर: पैर की मामूली चोट में बच्चे को लगा दिया इंजेक्शन, मासूम ने तड़पकर तोड़ा दम

यूपी के सोनभद्र स्थित म्योरपुर ब्लॉक के पिंडारी गांव में गुरुवार को झोलाछाप की लापरवाही से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। खेलते समय बालक के पैर में चोट लग गई थी। परिजन मरहम-पट्टी के लिए उसे एक झोलछाप के पास ले गए थे। परिजनों का आरोप है कि मना करने के बाद भी उसने बालक को घाव सूखने का हवाला देकर इंजेक्शन लगा दिया। इसके कुछ देर बाद ही बालक की तबीयत बिगड़ गई। आक्रोशित परिजनों ने झोलाछाप के दवाखाने पर हंगामा किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2024, 22:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जीजा बन गया 'लाला' साला डॉक्टर: पैर की मामूली चोट में बच्चे को लगा दिया इंजेक्शन, मासूम ने तड़पकर तोड़ा दम #CityStates #Sonebhadra #UpPolice #CrimeInUp #SubahSamachar