Rajasthan: टीचर के पीटने से बच्चे की आंख खराब, दो सर्जरी बाद भी नहीं लौटी रोशनी, होमवर्क नहीं करने पर पीटा था
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक टीचर ने होमवर्क नहीं करने पर बच्चे को पीटा। इस दौरान डंडा उसकी आंख में लग गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो बार आंख की सर्जरी होने के बाद भी उसे दिखाई नहीं दे रहा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। यह घटना तीन नवंबर 2022 की है। पुलिस के अनुसार मोहम्मद नावेद का आठ साल का बेटा अली फजल लिटिल डायमंड एकेडमी में पढ़ाई करता है। तीन नवंबर को अली फजल स्कूल गया था, लेकिन उसने अपना होमवर्क पूरा नहीं था। इसे लेकर टीचर आयशा ने उसकी पिटाई लगाई। बच्चे ने पिता को बताया कि टीचर उसे डंडे से मार रहीं थीं, इस दौरान उसने बचने का प्रयास किया तो डंडा उसकी आंख में लग गया। इसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे ने अपने मम्मी-पापा को बुलाने के लिए कहा हो फोन कर उन्हें सूचना दी गई। अली के पिता बताया कि स्कूल से उनके पास कॉल आया, उन्हें बताया गया कि आपका बेटे की तबियत खराब हो गई है। वह जल्द स्कूल पहुंचा तो उसका बेटा रो रहा था। उसकी आंख पर सूजन थी। स्कूल वालों ने बताया कि खेलते हुए उसे चोट लग गई है, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी आंख के अंदर चोट आई है। इसके बाद से बच्चे की आंख की दो बार सर्जरी हो चुकी है। आंख के अंदर 12 टांके आए हैं। इसके बाद भी वह देख नहीं पा रहा है। इस कारण वह स्कूल भी नहीं जा पा रहा है, उसकी पढ़ाई छूट गई है। फरवरी में उसकी आंख की एक और सर्जरी होनी है। इसके बाद भी उसकी आंख की रोशनी आएगी या नहीं यह कंफर्म नहीं है। बच्चे और उसके परिजनों ने टीचर आयशा पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। वहीं, आयशा का कहना है कि बच्चे को खलते हुए चोट लगी है। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 17:27 IST
Rajasthan: टीचर के पीटने से बच्चे की आंख खराब, दो सर्जरी बाद भी नहीं लौटी रोशनी, होमवर्क नहीं करने पर पीटा था #CityStates #Rajasthan #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar