UP: जेसीबी का पंजा लगने पर घायल हुआ मासूम, चालक ने मिट्टी में दबा दिया, 15 घंटे बाद उगला सच, तब तक देर हो गई
मजदूर पिता के कार्यस्थल पर खेल रहे मासूम को मिट़्टी डालते समय जेसीबी का पंजा लग गया। घटना को छिपाने के लिए गंभीर रूप से घायल मासूम पर जेसीबी चालक ने मिट्टी का ढेर लगा दिया। लगभग 15 घंटे बाद पूछताछ में जेसीबी चालक ने हकीकत बताई, तो तीन घंटे तक मिट्टी हटाने के बाद मासूम का शव मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 07, 2025, 08:57 IST
UP: जेसीबी का पंजा लगने पर घायल हुआ मासूम, चालक ने मिट्टी में दबा दिया, 15 घंटे बाद उगला सच, तब तक देर हो गई #CityStates #Kanpur #Hardoi #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar