Hamas Row: 'दो बंधक बच्चों के अवशेषों की पहचान हुई, पर तीसरा शव उनकी मां का नहीं', इस्राइली सेना का बड़ा दावा
हमास ने चार इस्राइल बंधकों के शव गुरुवार को सौंप दिए थे। बताया गया कि इनमें एक महिला और उसके दो बच्चों के शव भी शामिल हैं। शोरी बिबास और उनके दो बच्चे रियल और कफीर के साथ-साथ 83 वर्षीय ओदेद लिफशिट्ज के शव सौंपे गए थे। कफीर को नौ महीने की उम्र में बंधक बनाया गया था। वह सबसे छोटे बंदी थे। हमास का कहना है कि चारों की मौत इस्राइली हवाई हमलों में हुई थी। इस बीच इस्राइली सेना ने शुक्रवार को बताया कि दो नाबालिग बंधकों के अवशेषों की पहचान कर ली गई है, लेकिन हमास की ओर से छोड़ा गया एक अन्य शव लड़कों की मां का नहीं है। इससे पहले हमास के लड़ाकों ने गाजा पट्टी में एक मंच पर चार काले ताबूत दिखाए। ताबूत के चारों ओर बैनर लगाए गए थे। इनमें से एक बड़े बैनर पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भूत के रूप में दिखाया गया था। लड़ाकों ने ताबूतों को रेड क्रॉस के वाहनों तक पहुंचाया, जिसके बाद रेड क्रॉस के कर्मियों ने शवों को सफेद चादरों से लपेटकर वाहनों में रखा। इसके बाद रेड क्रॉस का काफिला इस्राइल की ओर रवाना हो गया। कुछ देर बाद इस्राइली सैन्य बल ने पुष्टि की है कि ताबूत प्राप्त कर लिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 21, 2025, 07:38 IST
Hamas Row: 'दो बंधक बच्चों के अवशेषों की पहचान हुई, पर तीसरा शव उनकी मां का नहीं', इस्राइली सेना का बड़ा दावा #World #International #ChildHostages #Hamas #Israel #SubahSamachar